इन्टरनेट कि दुनिया ने सारे काम आसन कर के रख दिया है पुरी दुनिया को एक मुठ्ठी में बंद कर दिया है. एक क्लिक पर आप दुनिया के किसी भी कोने के जानकारी प्राप्त कर सकते है इन्टरनेट से सरे काम आसन हो गये है परन्तु कही कही यही इन्टरनेट आपको ठगने का काम भी कर लेता है ऑनलाइन डोनेसन और वर्कशॉप के नाम पे आपके गाड़ी कमी को ठगने का काम भी हो रहा है. इसलिए ऐसे स्पं से सावधान रहने कि आवस्यकता है. आये जानते है कि ये धोखे बाज काम कैसे करते है ....................
- सबसे पहले आपकी ईमेल I D का पता कही से लगा लेते है फिर ये आपको मेल भेजते है मोस्टली इनके निशाने पर छोटे या माध्यम श्रेणी के सामाजिक संगठन होते है इनके मेल में लिखा होता है कि आपकी संस्था को हमारी संस्था द्वारा $२००००- या ऐसी ही कुछ राशी डोनेट किया जाना है भारत या ऐसे ही प्रगतिशील देशो के संस्थाओ को हम फंड देते है यह पैसा आपको सामाजिक कार्यो में खर्च करना है . यह धन राशी आपको प्राप्त करने के लिए कुछ पंजीकरण राशी जमा करनी होगी यह राशी जमा करने से पहले ये संस्थाए बहुत ही तेज़ काम करती है पर इसके बाद इनका पता ही नहीं लगता है .
- दुसरे तरीके में ये किसी बड़े कार्य क्रम का आयोजन दिखाते है और कहते है कि आप कि संस्था से एक या दो लोग इस कार्य क्रम में आमंत्रित है हवाई खर्च तथा रहने खाने का पूरा खर्च हमारा रहेगा इसके लिए आपको पहले पंजीकरण करना होगा जिसकी फीश मात्र $ २०० - या ऐसे ही होती है . फीश देने के बाद इन संस्थओ का पता नहीं लगता है.
इस तरह से हम समझ सकते है कि यदि हमने किसी संस्थान को प्रोपोजल नहीं भेजा है तो फंड कहा से आ जायगा हमें इस बात का हमेसा ध्यान रखना चाहिए तथा सभी नयी संस्थाओ के मेल पर पूरी जाच पड़ताल जरूरी है ...
विश्व वैभव शर्मा
सेफ सोसाइटी
साथी गोरखपुर द्वारा जनहित में जारी
साथी गोरखपुर द्वारा जनहित में जारी


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें