मिस काल पर मिला मुफ्त टी बी का इलाज .............
महाराजगंज जनपद में सेफ सोसायटी एवं जिला छय रोग नियंत्रण अधिकारी के संयुक्त प्रयास से एक हेल्प लाइन नम्बर की शुरुआत की गयी है I इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति टी बी के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है I अब तक पुरे जनपद में लगभग ७९ लोग इस सुबिधा का लाभ उठा चुके है तथा इनमे से ३२ लोग टी बी का इलाज भी करवा रहे है I
बताते चले की यह मोबाइल नम्बर ९६२११०६५७७ जनपद के उप जिला छय रोग अधिकारी श्री डी डी उपाध्याय अटेंड करते है I जानकारी के साथ ही साथ इसी नम्बर पर किसी प्रकार के समस्या की सूचना भी दी जा सकती है I
इस सुबिधा के शुरु हो जाने के बाद से बहुत से लोगो को मदद मिली है I एक टी बी के मरीज जो की परतावल विकास खंड के परसिया ग्राम के रहने वाले है बताते है कि " मुझे कई वर्षो से खासी कि समस्या थी पर मै डरता था कि क्या होगा क्या नहीं मेरे पास इतने पैसे भी नहीं थे कि मै प्राइवेट में दावा करवा लू एक दिन मुझे प्रधान जी ने बताया कि अरे तुम्हारे लक्ष्यन तो टी बी के लगते है आज के अख़बार में एक नम्बर लिखा है उस पर फ़ोन करो यदि टी बी होगा तो बिना पैसे कि दावा होगी मैंने उन्ही से कहा कि कृपा करके आप ही पूछिए तो उन्होंने मिस काल किया और सही निकला मै डाक्टर साहब के निर्देश पर श्याम देव्रुआ गया और नि शुल्क दवा पाया अब मै दवा खा रहा हू २ माह हो चुके है मेरी जिंदगी मोबाइल नम्बर से ही खुशहाल हो गयी इसी तरह सभी लोग जिनको भी खासी आ रही हो तुरंत दवा करवा लेना चाहिए "

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें