प्रिय मित्रो ,
आप सभी को सादर प्रणाम व नमस्कार !आप सभी को सादर यह सूचित करना चाहता हूँ कि कल दिनांक 06/सितम्बर /2012 को दिन में 2 बजकर 30 मिनट पर गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब हम लोग एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर रहे हैं , यह वार्ता ग्वालियर से आ रही एकता परिषद् के सौजन्य से सत्याग्रह यात्रा के सम्बन्ध में है। सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से पुरे देश में जल , जंगल और और जमीन की हकदारी पर एक अभियान चलाया जा रहा है। इस यात्रा का आयोजन गोरखपुर जनपद में साथी , गोरखपुर की सदस्य संस्थाए मिलकर कर रही है। गोरखपुर की आधार,सेफ सोसायटी ,सस्टनेबल हुमेंन देवलोपमेंट ,बाबा राम करन दास समिति ,नारी प्रगति ,unique सोसिअल दवारा एक साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। इस यात्रा में एकता परिषद् के संस्थापक एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता आ रहे है। 06 तारीख की 2.30 से लेकर ये लोग 07 तारीख की 12 .00 बजे तक रहेंगे इस बीच में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
यदि आप मित्र लोग इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हो तो बेफिक्र हमसे संपर्क करे तथा अधिक से अधिक लोगो को इसके साथ जोड़े यदि आपको लगता है की कोई खास जगह जहा पर जमीन से सम्बंधित मुद्दे है वहा के लोगो को भी कल आप आमंत्रित कर सकते है।
निवेदन है की अधिक से अधिक मित्र कल जुड़े जिससे की समाज के उन लोगो को बल मिले जिन्हें यह लग रहा होगा की जमीन के मुद्दे पे कोई उनके साथ नहीं है तथा सरकार उनकी जमीन कब्ज़ा कर ले रही है।
तो मित्रो कल मिलने के वादे के साथ सादर नमस्कार !
जय हिंद जय भारत !!
साथी फोरम , गोरखपुर
विश्व वैभव शर्मा (सेफ सोसायटी ) दिनेश उपाध्याय (आधार ) बी एम त्रिपाठी (SHDA)
9839339403 9839801543 9415856712

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें